देश में जिस तेजी से डिजिटलीकरण जोर पकड़ रहा है. अपराधी भी नई-नई तकनीकें ईजाद करके लोगों को वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के बढ़ते मामले इस बात के उदाहरण हैं. अब एक नया मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश से,रिटायर्डमहिलाटीचरकोआयाएकलिंकक्लिककरतेहीबैंकसेलाखरुपयेसाफ WhatsApp पर आए एक लिंक को टैप करना पेशे से शिक्षिका महिला को महंगा पड़ गया और 21 लाख रुपये का चूना लग गया.आजकल बैंकिंग से जुड़ा काम हो या फिर पेमेंट (Payment) करना हो, आपके हाथ में मौजूद मोबाइल फोन के जरिए एक क्लिक में झट से हो जाता है. WhatsApp समेत कई ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सिस्टम (Payment System) भी शुरू किया हुआ है. लेकिन ये सभी सुविधाएं यूजर्स के लिए फायदेमंद होने के साथ नुकसानदेय भी साबित हो रही हैं.एक छोटी सी गलती यूजर को बड़ी चपत लगाने वाली साबितहो सकती है. इस मामले में अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले शहर के रेडेप्पनईडू कॉलोनी की रहने वाली वरलक्ष्मी इस फ्रॉड का शिकार हुई है. उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने अपने व्हाट्सऐप पर आए एक लिंक को टैप कर दिया था. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वरलक्ष्मी ने बताया कि WhatsApp पर आए लिंक को टैप करने के बाद उन्हें उनके अकाउंट से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे. ऐसा होने पर शिक्षिका ने अपनी बैंक से संपर्क किया और बैंक की ओर से जो बताया गया उसे सुनकर वरलक्ष्मी के होश ही उड़ गए. दरअसल, उसे बैंक से पता चला कि उसका खाता हैक कर लिया गया है और इससे 21 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं.इस फ्रॉड का शिकार होने के बाद शिक्षिका वरलक्ष्मी ने साइबर क्राइम पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है शिक्षिका को WhatsApp पर एक लिंक मिला था. उस लिंक पर क्लिक करते ही उसके अकाउंट से 21 लाख गायब हो गए. पुलिस के अनुसार, व्हाट्सएप लिंक साझा करना और फिर ऐप उपयोगकर्ता का बैंक खाता हैक करना आम हो गया है. मदनपल्ले में ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बैंक खाते से लिंक के जरिए 12 लाख रुपये उड़ा दिए गए.ऑनलाइन पेमेंटफ्रॉड, लिंक के जरिए अकाउंट हैक कर पैसे निकालने जैसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इससे पहले हाल ही में 23 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर्ड आईएएस (IAS) महिला के ऑनलाइन शराब मंगाने पर पेमेंट करना महंगा पड़ा था. 630 रुपये की शराब के बदले उसके अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाल लिए गए थे. इसके अलावा हरियाणा के पंचकुला में एक गेमिंग कंपनी ने 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.