ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड में केस दर्ज किया गया है. भिंड पुलिस ने कुछ दिन पहले ही Amazon के जरिए गांजा (Marijuana) बेचे जाने का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने Amazon के डायरेक्टर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक,ऑनलाइनगांजाबेचनेकेआरोपमेंAmazonडायरेक्टर्सपरFIRदर्ज 13 नवंबर को गोहद चौराहा पुलिस ने Amazon के ज़रिए गांजे की होम डिलीवरी किए जाने का खुलासा करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक खरीददार था. इसके साथ ही पुलिस ने करीब 21 किलो 734 ग्राम गांजा भी आरोपियों के पास से जब्त किया था. पुलिस इसकी जांच कर रही थी.ये भी पढ़ें--पुलिस ने बताया कि तफ्तीश के दौरान सामने आया कि आरोपी सूरज और मुकुल जायसवाल ने BABU TEX कंपनी बनाकर उसे Amazon पर सेलर के रूप में रजिस्टर करवाया. इसके बाद दोनोंआंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से ऑनलाइन गांजा मंगवाकर ग्राहकों को डिलीवर कर देते थे. इसके आधार पर पुलिस ने Amazon कंपनी से जवाब मांगा था लेकिन कंपनी के जवाब और जांच में पुलिस को मिले तथ्यों में अंतर था.इसके बाद अब पुलिस ने Amazon कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 38 के तहत मामला दर्ज किया है.