搜索

Mark Waugh: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टी20 में इन 5 प्लेयर्स को बताया बेस्ट, जसप्रीत बुमराह को भी मिली जगह

发表于 2023-09-23 21:23:54 来源:रशिया युक्रेन युद्ध
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इस सालअक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉन ने टी20 इंटरनेशल के टॉप पांच खिलाड़ियों का चयन किया है,ऑस्ट्रेलियाईदिग्गजनेटीमेंइनप्लेयर्सकोबतायाबेस्टजसप्रीतबुमराहकोभीमिलीजगह जिसे वह वर्ल्ड टी20 इलेवन में रखना चाहेंगे. मार्क वॉन द्वारा चुने गए टॉप-5 खिलाड़ियों में 3 गेंदबाजों और दो बल्लेबाजों को जगह मिली है.खास बात यह है कि मार्क वॉ ने टी20 इंटरनेशल के टॉप-पांच खिलाड़ियों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है. मार्क वॉ की लिस्ट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. मार्क वॉन के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज बुमराह 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.Five nations represented in Mark Waugh's top five T20I players 👀The first names on the Australian legend's team sheet 👇बुमराह अपनी यॉर्कर और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विविधताओं के लिए जाने जाते हैं. मार्क वॉ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह वास्तव में सभी प्रारूपों में एक शानदार गेंदबाज हैं. टी20 क्रिकेट में विकेट लेने की उनकी क्षमता अद्भुत है. वह डेथ ओवर में गेंदबाजी कर सकते है और शुरुआती ओवर्स में भी बॉल कर सकते हैं.'पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदीबल्लेबाजों परकहर बनकर टूटे थे. मार्कवॉ को उम्मीद है कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी छाप छोड़ेगा. उन्होंने कहा, 'दूसरे छोर पर गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए हम पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के साथ जाएंगे, जो बाएं हाथ के जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं.'अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर टिप्पणी करते हुए मार्क वॉ ने कहा, 'वह सभी प्रतियोगिताओं में खेलते हैं. वह एक ऐसे प्लेयर हैं जो चार ओवर फेंकने वालेहैं. वह शायद दो या तीन विकेट प्राप्त करेंगे और लगभग 20 रन के आसपास खर्च करेंगे. वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की भी वह काबिलियत रखते हैं.शेष दो स्लॉट के लिए मार्क वॉ ने जोस बटलर और ग्लेन मैक्सवेल को चुना. बटलर का इस साल टी20 क्रिकेट में फॉर्म काफी शानदार रहा है और उन्होंने आईपीएल 2022 में रनों की बरसात कर दी थी.. ऐसे में मार्क वॉ ने बटलर को सबसे छोटे प्रारूप में नंबर-1 बल्लेबाज बताया. वॉन ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह शायद टी20 प्रारूप में विश्व क्रिकेट में नंबर-एक बल्लेबाज है. वह गेंद काक्लीन स्ट्राइकर हैं. हमने उन्हें सभी टूर्नामेंटों में देखा है, अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले उनका एक अलग लेवल दिखता है.'अपने हमवतन मैक्सवेल को लेकर मार्क वॉ ने कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल उस तरह के खिलाड़ी हैं जो आपको बल्ले से गेम जिता सकते हैं. गेंद के साथ शायद उन्हें कम आंका जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर वह 30 गेंद खेल जाते हैं तो मैच जिता देंगे.मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल में भले ही निरंतरता नहीं है है, लेकिन वह एक्स-फैक्टर है जो किसी भी दिन आपको गेम जिता सकते हैं.'
随机为您推荐
文章排行
友情链接
版权声明:本站资源均来自互联网,如果侵犯了您的权益请与我们联系,我们将在24小时内删除。

Copyright © 2016 Powered by Mark Waugh: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टी20 में इन 5 प्लेयर्स को बताया बेस्ट, जसप्रीत बुमराह को भी मिली जगह,रशिया युक्रेन युद्ध   sitemap

回顶部