搜索

अब SBI भी हुआ 5 लाख करोड़ वाला बैंक, पहले HDFC और ICICI बैंक के नाम था ये रिकॉर्ड

发表于 2023-09-15 13:39:16 来源:रशिया युक्रेन युद्ध
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने शेयर मार्केट (Share Market) में भी कमाल दिखा दिया है और अब उसके खाते में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बुधवार के कारोबार में SBI ने बाजार की चाल को मात दे दी और कारोबार के दौरान इसका भाव करीब 2.50 फीसदी उछलकर बीएसई पर 575 रुपये के पास पहुंच गया. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप (SBI MCap) अब 05 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. एसबीआई यह स्तर हासिल करने वाला देश का तीसरा बैंक बन गया है.अभी एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 5.10 लाख करोड़ रुपये के पास है. इसके पहले निजी क्षेत्र के दो बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) ने 05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एमकैप हासिल किया था. अभी आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 6.40 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. वहीं एचडीएफसी बैंक का एमकैप फिलहाल 8.51 लाख करोड़ रुपये के पास है. एमकैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक ही अभी देश का सबसे बड़ा बैंक है.ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्त होने से कुछ देर पहले तक करीब 200 अंक के नुकसान में कारोबार कर रहा था. बाजार के ऊपर अमेरिकी बाजारों और एशियाई बाजारों की गिरावट का प्रेशर हावी है. सुबह तो सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. हालांकि बाद के कारोबार में इसने तेजी से रिकवरी की और एक समय फायदे में भी पहुंच गया. हालांकि बाजार बढ़त को बनाए रख पाने में कामयाब नहीं रह पाया.एसबीआई की बात करें तो बुधवार के कारोबार में इसके शेयर ने नया ऑल टाइम हाई भी बना दिया. कारोबार के दौरान एक समय एसबीआई के शेयर का भाव 2.70 फीसदी चढ़कर 574.65 रुपये पर पहुंच गया. यह एसबीआई के स्टॉक का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. ब्रोकरेज हाउसेज अभी भी एसबीआई के स्टॉक को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 11 सितंबर को कहा था कि उसे एसबीआई के स्टॉक के भाव में तेजी की उम्मीद है. इस कारण फर्म ने एसबीआई को 'BUY' रेटिंग दी थी.सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार पर लगातार बढ़िया परफॉर्म किया है. इस साल की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक इसका शेयर 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. हालांकि इस दौरान सेंसेक्स महज 3.82 फीसदी चढ़ पाया है. यह साल अभी तक बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छा साबित हुआ है. बीएसई बैंकेंक्स इंडेक्स में इस दौरान 15 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा,अबSBIभीहुआलाखकरोड़वालाबैंकपहलेHDFCऔरICICIबैंककेनामथायेरिकॉर्ड फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे शेयरों में 30 फीसदी से 70 फीसदी तक की तेजी आई है.
随机为您推荐
文章排行
友情链接
版权声明:本站资源均来自互联网,如果侵犯了您的权益请与我们联系,我们将在24小时内删除。

Copyright © 2016 Powered by अब SBI भी हुआ 5 लाख करोड़ वाला बैंक, पहले HDFC और ICICI बैंक के नाम था ये रिकॉर्ड,रशिया युक्रेन युद्ध   sitemap

回顶部