बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार नोटबंदी का समर्थन करने का ही असर है कि कांग्रेस और राजद में एक बार फिर नजदीकियां देखने को मिल रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राजद प्रमुख ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी की उपस्थिति में फोन पर बात की और भारत बंद के मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार कांग्रेस और राजद दोनों ही नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे है यह कारण तलाशने की कोशिश कर रहे है कि नीतीश कुमार लगातार नोटबंदी का समर्थन क्यों कर रहे है. वरिष्ठ नेता ने कहा कि नोटबंदी के कारण लगातार गरीबों को परेशानी हो रही है,नोटबंदीपरनीतीशकेसमर्थनसेलालूपरेशानसोनियासेकीबात फिर भी नीतीश इसका समर्थन कर रहे है. लालू यादव और अशोक चौधरी ने अपनी बैठक में बिहार सरकार के द्वारा उनके सुझाव ना मानने के मुद्दे पर भी बात की. वहीं राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने लालू और की बातचीत पर कोई टिप्पणी करने से मना किया और लालू-अशोक चौधरी की मुलाकात पर कहा कि जब दो नेता मिलते है तो कई मुद्दों पर बातें होती है. राजद प्रवक्ता बोले कि 'उनकी पार्टी भारत बंद के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी, जनता को इस फैसले से बेहद परेशानी हो रही है इसलिए हम आक्रोश मार्च निकालेंगे'. गौरतलब है कि समूचे विपक्ष के नोटबंदी के खिलाफ होने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार इस फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि कालेधन के खिलाफ यह सही कदम है.'