3 ऐसे मौके जब सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया

[मुझे एक चुटकुला बताऒ] 时间:2023-11-29 13:26:44 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:আজকের খবর 点击:83次
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज तेज गेंदबाज सुनील नारेन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई। अबुधाबी में खेला गया ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रनों से जीता।कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए,ऐसेमौकेजबसुनीलनारेनकेगेंदबाजीएक्शनकोसंदिग्धपायागया जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 162/5 का स्कोर ही बना सकी। इस मुकाबले में केकेआर ने आखिर के कुछ ओवरों में जबरदस्त वापसी की और हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया। सुनील नारेन ने खासकर आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। सुनील नारेन ने 2 विकेट भी चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिएहालांकि मैच के बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया। इस शिकायत के बाद सुनील नारेन को एक वॉर्निंग देकर टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की इजाजत दे दी जाएगी। हालांकि अगर एक और बार उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो फिर उन्हें गेंदबाजी करने से बैन भी किया जा सकता है।ये पहली बार नहीं है जब सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया है। ये चौथी बार है जब सुनील नारेन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। इससे पहले भी 3 बार उनके साथ ऐसा हो चुका है। हम आपको उन 3 मौकों के बारे में बताते हैं जब सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया।सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन में दिक्कत साल 2014 से ही है। 2014 के चैंपियंस लीग में दो बार उनका गेंदबाजी एक्शन संदेहास्पद पाया गया था और उसी वजह से उन्हें 2015 के वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था।सुनील नारेन का गेंदबाजी एक्शन सबसे पहले डॉल्फिंस के खिलाफ ग्रुप मैच के दैरान संदिग्ध पाया गया था। अंपायरों ने उनकी तेज गेंद पर सवाल उठाए थे। इसके बाद होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनके एक्शन की शिकायत हुई। इसी वजह से फाइनल मुकाबले में उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया था।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को टीम से बाहर कर देना चाहिए

(责任编辑:टुडे आईपीएल मैच स्कोर)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接