12 अक्टूबर,मैचप्रीव्यूमौसमपिचकीजानकारीऔर
सोमवार को होने वाले आईपीएल 2020 (IPL 2020) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत शारजाह के मैदान पर होगी। कोलकाता और बैंगलोर के लिए यह सीजन अच्छा जा रहा है। अपने पिछले मुकाबलों में दोनों ही टीमों के कप्तानों ने मैच जीताने वाली पारियां खेली। अंक तालिका में कोलकाता तीसरे और बैंगलोर चौथे स्थान पर है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस साल अलग ही लेवल का क्रिकेट खेल रही है। पिछले कुछ सालों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली विराट की सेना इस सीजन सिर्फ जीत की पटरी पर ही अपनी ट्रेन दौड़ा रही है। शनिवार को चेन्नई के खिलाफ एकतरफा जीत ने यह साबित किया कि यह टीम इस साल ख़िताब की प्रबल दावेदार है। कप्तान कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म भी अब लौट आया है। पहले 3 मैच में फ्लॉप होने के बाद कोहली ने वापसी की और चेन्नई के खिलाफ शानदार 90 रनों की नाबाद पारी खेली।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए परेशानी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की फॉर्म था लेकिन पंजाब के खिलाफ कार्तिक ने तबाड़तोड़ 58 रन बनाकर इस परेशानी को भी दूर किया। पंजाब के खिलाफ अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर कोलकाता ने बताया कि वो भी इस साल ख़िताब के प्रबल दावेदार है। आंद्रे रसेल गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में उनका जलवा अभी देखने को नहीं मिला है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवनRoyal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, गुरकीरतमान सिंह , शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।Kolkata Knight Riders:दिनेश कार्तिक (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।मौसम की जानकारी: शाम को मैदान पर हलकी नमी के साथ हवा भी चलेगी, साथ ही चौकों-छक्कों की बारिश का होना तय है। तापमान 35 से 41 के बीच रहेगा।पिच रिपोर्ट: शारजाह में होने वाले मैचों में अभी तक सभी मैच बड़े स्कोर वाले हुए है। हालांकि पिछले मुकाबले में दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी करती हुए राजस्थान को कम स्कोर पर रोका लेकिन बैंगलोर और कोलकाता के बल्लेबाज पिच को देखते हुए चाहेंगे की स्कोर 200 के पार जाए।टीवी: स्टार स्पोर्ट्सलाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP
(责任编辑:आईपीएल पर्पल कैप)