IPL 2020 - एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड

[आईपीएल में] 时间:2023-11-29 12:43:38 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:भारतीय पुलिस सेवा 点击:31次
आईपीएल में जब भी बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की होती है तो एबी डीविलियर्स और कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस टीम के दो सबसे मजबूत स्तंभ हैं और अब इनके नाम आईपीएल इतिहास का एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है।कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। 94 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद डीविलियर्स और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी की। एबी डीविलियर्स ने 23 गेंदों में एक धुआंधार अर्धशतक लगाया और 33 गेंदों में 6 छक्के एवं 5 चौके की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान विराट कोहली (28 गेंद 33) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े और टीम को 190 के पार पहुंचाया। इस शतकीय साझेदारी के साथ ही एबी और विराट के नाम आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। केकेआर के खिलाफ शतकीय साझेदारी उनकी 10वीं सेंचुरी पार्टनरशिप थी और अब तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 3 हजार रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है जिनके बीच 9 शतकीय साझेदारियां हुई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और उनके पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन के बीच 6 शतकीय साझेदारियां हुई थी। जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच अभी तक आईपीएल में 5 शतकीय साझेदारियां हुई हैं,एबीडीविलियर्सऔरविराटकोहलीकेनामसबसेज्यादाशतकीयसाझेदारीकारिकॉर्ड जबकि गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के नाम भी 5 सेंचुरी पार्टनरशिप दर्ज है।इससे पहले विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ एबी डीविलियर्स की जबरदस्त पारी की तारीफ की और कहा कि हमने 165 का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन एबी डीविलियर्स की वजह से 195 बन गया। ये वाकई में एक जबरदस्त पारी थी। पहले मैंने सोचा था कि तेजी से बैटिंग करुंगा लेकिन एबी डीविलियर्स ने क्रीज पर आकर कहा कि वो आज अच्छे टच में दिख रहे हैं।

(责任编辑:कर्नाटक चुनाव 2023)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接