रशिया युक्रेन युद्ध

यूपी के मथुरा में सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा

दारोगा का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आंशका

यूपी के मथुरा में सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक उपनिरीक्षक का खून से लथपथ शव मिला है. आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक,दारोगाकाखूनसेलथपथशवमिलाहत्याकीआंशका श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट मल्लपुरा मोहल्ले में किराए पर एक कमरे में अकेले रहने वाले उपनिरीक्षक नंद किशोर शर्मा का शव तब मिला जब उनके पास ही एक अन्य मकान में रह रहे खुफिया विभाग के एक दारोगा ने उनके कमरे की नाली से खून बहकर आते देखा.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि बागपत जिले के कस्बा दोघट निवासी उपनिरीक्षक नंद किशोर शर्मा दो साल से श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. जन्मभूमि के निकट पोतरा कुंड के पास मोहल्ला मल्लपुरा में किराए पर अकेले रह रहे थे.उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को सुबह की पाली में पांच से एक बजे तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने कमरे पर चले गए थे. अगले दिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी ने इसका कारण जानने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.रविवार को उनके कमरे के निकट से गुजरते हुए उपनिरीक्षक अनिल कुलश्रेष्ठ ने जब उनके कमरे से खून बहकर आते देखा तो उन्हें कुछ संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दी. इसके बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला तुड़वाकर देखा तो दंग रह गए.फर्श पर खून बिखरा पड़ा था और दारोगा नन्दकिशोर शर्मा मृत पड़े थे. उनका चेहरा खून से लथपथ था और पीठ पर चोट के निशान थे. आशंका है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उनकी की गई है. कमरे का बाहर से ताला लगा था. आशंका है कि हत्या के बाद हत्यारे ने ही बाहर से ताला लगाया होगा.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap