IPL 2020 - SRH vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

[कन्या राशिफल] 时间:2023-11-29 12:35:50 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:गर्भावस्था लक्षण 1 सप्ताह 点击:157次
आईपीएल 2020का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा। केकेआर और सनराइजर्स दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं,हेडटूहेडआंकड़ेऔररिकॉर्ड ऐसें में इस मुकाबले में उनकी निगाह जीत पर होगी। वो इस मैच के जरिए वापसी की कोशिश करेंगी।सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें को इस वक्त वो अंक तालिका में 5वें पायदान पर हैं, जबकि केकेआर की टीम चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार हरा चुकी है, ऐसे में उनका कॉन्फिंडेस अच्छा होगा। वहीं सनराइजर्स की टीम केकेआर से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले अब तक इनके बीच हुए मैचों के हेड डू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।.हेड डू हेड मैचों में केकेआर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से 11-7 से आगे है।.आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर और सनराइजर्स के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी।.सनराइजर्स के खिलाफ मैच में केकेआर के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 152 रन बनाए हैं।.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 569 रन बनाए हैं।.डेविड वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं।.केकेआर की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ कुलदीप यादव और सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।.सनराइजर्स की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को आउट किया है।.इस सीजन के पिछले मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को इस सीजन का सबसे बड़ा मैच विनर बताया

(责任编辑:चंद्र ग्रहण 2023)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接