आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स सभी टीमों से पहले यूएई जाना चाहती थी लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है। काउंसिल ने कहा है कि सभी टीमें 20 अगस्त के बाद ही यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं।IANS की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के एक अफिशियल ने बताया था कि टीम मैनेजमेंट 20 अगस्त से पहले यूएई जाने का प्लान बना रही थी। लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी है। वहीं सूत्रों से ये भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा और वे फिर चेन्नई आएंगे,आईपीएलगवर्निंगकाउंसिलनेचेन्नईसुपरकिंग्सकोयूएईपहलेजानेसेरोका
उसके बाद ही दुबई के लिए रवाना होंगे।ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियांसीएसके के अफिशियल ने कहा कि टीम किसी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करना चाहती है। हालांकि सीएसके की टीम दुबई जरुर पहले पहुंचना चाहती थी। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट को लेकर भी जानकारी दी।ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ की वजह से उन्हें स्पिन खेलने में मदद मिली थी
(责任编辑:जम्मू कश्मीर)