वनडे में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

[मुझे निर्देश दो] 时间:2023-11-29 12:37:35 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:आईपीएल क्रिकेट स्कोर 点击:45次
वनडे में अभी तक कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज हुए हैं। भारत ने दो बार वनडे का वर्ल्ड कप अभी तक जीता है। 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके 28 साल बाद 2011 में भारत ने एम एस धोनी की अगुवाई में एक बार फिर वनडे का वर्ल्ड कप अपने नाम किया।वनडे इतिहास के इतने सालों में कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर,वनडेमेंसबसेज्यादाबारफिफ्टीप्लसस्कोरबनानेवालेटॉपभारतीयबल्लेबाज वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई बल्लेबाजों ने वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज युवा खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैंवनडे में कई भारतीय बल्लेबाजों ने शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है। वहीं अर्धशतक भी कई बल्लेबाजों ने लगाए हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए हैं। आइए जानते हैं कि वो 3 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक कुल 344 वनडे मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेले और इस दौरान 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए। राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 95 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया । इसमें उन्होंने 83 अर्धशतक और 12 शतक जड़े।ये भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब भारतीय गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर जीत दिलाईराहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 2007 का वर्ल्ड कप खेला था, हालांकि उस टूर्नामेंट में टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इसके बावजूद द्रविड़ के वनडे क्रिकेट में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कई मैच टीम को अपने दम पर जिताए। राहुल द्रविड़ ऐसे मौके पर डटकर खड़े हो जाते थे, जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरत होती थी।ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली इसके बावजूद वो फ्लॉप रहे

(责任编辑:सुपर किंग्स)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接