IPL 2020 - सुनील नारेन अब वैसे गेंदबाज नहीं रहे हैं जैसा पहले हुआ करते थे - केविन पीटरसन

[प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि] 时间:2023-11-29 14:13:38 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:अतीक अहमद 点击:24次
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने केकेआर के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुनील नारेन को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। हालांकि केविन पीटरसन का मानना है कि सुनील नारेन के टीम में होने या ना होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है,सुनीलनारेनअबवैसेगेंदबाजनहींरहेहैंजैसापहलेहुआकरतेथेकेविनपीटरसन क्योंकि अब वो उस क्वालिटी वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं जैसा पहले हुआ करते थे।केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील नारेन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक नारेन का बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका नहीं है। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयानपीटरसन के मुताबिक सुनील नारेन की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं रही है और अब वो बैटिंग में भी फ्लॉप हो रहे हैं। गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी पकड़ ली है और उसके हिसाब से ही उनको बॉलिंग करते हैं। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है

(责任编辑:कुंभ राशि धन)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接