IPL 2020 - एम एस धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

[इंडिया रिजल्ट 10th क्लास] 时间:2023-11-29 12:49:42 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 点击:64次
एमएसधोनीटूर्नामेंटकेइतिहासमेंसबसेज्यादामैचखेलनेवालेखिलाड़ीबनेआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा।सुरेश रैना ने 2008 से लेकर 12वें आईपीएल सीजन तक कुल 193 आईपीएल मुकाबले अपने करियर में खेले थे। निजी कारणों से वो इस सीजन आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि एम एस धोनी ने रैना का ये रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। धोनी अब आईपीएल में 194 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ ही धोनी ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।एम एस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो फ्रेंचाइच के लिए खेला। अपने 13 साल के आईपीएल इतिहास में उन्होंने 11 साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला और 2 साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उन 2 सालों के लिए सीएसके टीम को निलंबित कर दिया गया था। एम एस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 4476 रन बनाए हैं और उनका बैटिंग औसत 42.23 का रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 137.89 का रहा है।ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब टीम में ग्लेन मैक्सवेल की जगह नहीं बनती - ब्रैड हॉगएम एस धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को 8 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में अभी तक कुल 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा टीम ने चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता है।ये भी पढ़ें: पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं

(责任编辑:चांदी का भाव)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接