टी-20 खेल का स्वभाव ऐसा है कि बल्लेबाजों को शुरू से ही बड़े शॉट खेलने के लिए तैयार रहना होता है और वो बिना समय गवाएं पहली गेंद से ही रन बनाना चाहते हैं।ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा पॉवरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। जब बल्लेबाजी टीम पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करती है तो टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में आसानी होती है। जल्दी रन बनाने की कोशिश में ओपनिंग बल्लेबाजों कई बार सस्ते में ही अपना विकेट खो देते हैं।किसी भी टीम के ओपनर का शून्य पर आउट होना उस टीम के लिए काफी ज्यादा चिंताजनक होता है।हालाँकि आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है जब टीम के दोनों ओपनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और टीम मुश्किलों में पड़ गयी।आईपीएल (IPL) में अभी तक कई ऐसेमौके हुए हैं जब दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुए।ये भी पढ़ें:IPL 2020,मौकेजबदोनोंओपनरशून्यपरआउटहुए
Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंइस आर्टिकल के माध्यम से हम उन्हीं जोड़ियों पर नजर डालेंगे जो शून्य पर आउट हुई :आईपीएल में दोनों ओपनर शून्य पर पहली बार 4 मई, 2008को आउट हुए थे।यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था।चेन्नई के दोनों ओपनर पार्थिव पटेल और फ्लेमिंग को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने शून्य पर आउट किय।तनवीर ने ओवर की पहली गेंद पर पार्थिव को और पांचवी गेंद पर फ्लेमिंग का विकेट चटकाया था।2 मई 2009 को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज स्वप्निल असनोदकर और ग्रीम स्मिथ की जोड़ी इस सूची में शामिल हुई।इन दोनों बल्लेबाजों को डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने पहले ओवर में ही शून्य पर आउट किया था।
(责任编辑:मौसम विभाग)