当前位置:首页 >g20 क्या है >सेबी ने दिए सत्यम घोटाले के आरोपियों को 1800 करोड़ लौटाने का निर्देश 正文

सेबी ने दिए सत्यम घोटाले के आरोपियों को 1800 करोड़ लौटाने का निर्देश

来源:रशिया युक्रेन युद्ध   作者:आईपीएल मैच लिस्ट   时间:2023-09-23 09:28:11
करीब सात साल पुराने सत्यम घोटाले में गुरूवार को एक नया आदेश जारी करते हुए सेबी ने मुख्य अभियुक्त बी रामलिंग राजू से संबंधित 10 इकाइयों को घोटाले से कमाए गए 1800 करोड़ रुपये लौटाने को कहा है. इनमें राजू की मां,सेबीनेदिएसत्यमघोटालेकेआरोपियोंकोकरोड़लौटानेकानिर्देश भाई और बेटा भी शामिल हैं. इसके अलावा इन इकाइयों को अवैध कमाई पर करीब 1500 करोड़ रुपये का ब्याज भी देना होगा. यह जुर्माना 7 जनवरी, 2009 से लगाया गया है. उसी दिन के संस्थापक और तत्कालीन चेयरमैन राजू ने कंपनी में लंबे समय से घोटाले की बात स्वीकार की थी.सेबी ने पिछले साल जुलाई में भी का आदेश दिया था. इसमें नियामक ने राजू और चार अन्य को 14 साल के लिए बाजार से प्रतिबंधित करते हुए उन्हें 1849 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का निर्देश दिया था.

标签:

责任编辑:शुभमन गिल सारा तेंदुलकर

全网热点