आईपीएल 2020 - 4 विदेशी सलामी बल्लेबाज जो इस सीजन शतक बना सकते हैं

[सोना चांदी रेट] 时间:2023-11-29 14:12:14 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:आज मौसम कैसा रहेगा 点击:182次
आईपीएलविदेशीसलामीबल्लेबाजजोइससीजनशतकबनासकतेहैंआईपीलके 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। सभी टीमें आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोरोना वायरस के कारण इस आईपीएल सीजन का आयोजन यूएई में हो रहा है सभी टीमें काफी एहतियात बरत रही हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं।इस आईपीएल सीजन सभी टीमों के पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। अगर आईपीएल की सभी 8 टीमों को उठाकर देखें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके पास कई सारे विकल्प हैं। टीमों के पास बेहतरीन भारतीय सलामी बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही कई जबरदस्त विदेशी ओपनर भी हैं। आईपीएल में इस बार बिग बैश लीग के भी खिलाड़ी खेल रहे हैं और ये प्लेयर काफी रन इस सीजन बना सकते हैं।ये भी पढ़ें: 2 स्पिन ऑलराउंडर जो आने वाले समय में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हो सकते हैंकई सलामी बल्लेबाजों के पास इस आईपीएल सीजन शतक लगाने की क्षमता है। हम आपको इस आर्टिकल में 4 विदेशी सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन शतक लगा सकते हैं। ये खिलाड़ी धुआंधार अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और अभी तक कई बड़ी पारियां टी20 क्रिकेट में खेल चुके हैं।क्रिस लिन जैसे दिग्गज को रिलीज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन की नीलामी में टॉम बैंटन को अपनी टीम में शमिल किया था। टॉम बैंटन एक जबरदस्त विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने बैश लीग के इस सीजन में काफी रन बनाए थे और धुंआधार पारियां खेली थी।इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। टॉम बैंटन ने 42 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इससे पता चलता है कि वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वो इस सीजन केकेआर की तरफ से ओपनिंग जरुर करेंगे और ऐसे में वो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही शतक जड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज कप्तान जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

(责任编辑:आज तक लाइव)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接