भारतीय टीम से लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी

[सेंसेक्स टुडे मार्केट] 时间:2023-11-29 13:10:26 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:का मटका 点击:128次
भारतीयटीमसेलगातारसबसेज्यादावनडेखेलनेवालेखिलाड़ीवनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले दो दशक में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कम समय में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकछत्र राज किया। कपिल देव से लेकर सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए भारतीय टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। वर्तमान में भारतीय टीम का लोहा विश्व भर में माना जाता है। बेहतरीन और लगातार खेलने वाले खिलाड़ियों के बल पर ही भारतीय टीम ने सफलता की नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया।भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं। इनमें से सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए। उन्होंने टीम की जीत में अपना अहम योगदान कई बार दिया। सचिन का सपना वर्ल्ड कप जीतना था जो अन्त में पूरा भी हुआ। सचिन के जमाने से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाया है। इन सभी खिलाड़ियों की चर्चा इस आर्टिकल में की गई है। भारतीय टीम के तीन उन खिलाड़ियों का जिक्र यहाँ किया गया है जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 2010 से लेकर 2014 के समयकाल में भारत के लिए लगातार 102 वनडे मुकाबले खेले। उन्होंने 4552 रन बनाए और 22 अर्धशतक के अलावा 17 शतकीय पारियां भी खेली। इन मैचों में 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है।कलाई के जादूगर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान बनाया है। उन्होंने 1991 से लेकर 1997 तक 126 वनडे लगातार खेले। उन्होंने 27 फिफ्टी जड़ी लेकिन शतक नहीं बना पाए। अजहर ने 3774 रन भी बनाने में सफलता हासिल की। मैच फिक्सिंग स्कैंडल के बाद उनका करियर नीचे चला गया।

(责任编辑:शुगर के लक्षण)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接