आरसीबी के साथ खेलने को लेकर आरोन फिंच ने दी प्रतिक्रिया

[आज बारिश होगी क्या] 时间:2023-11-29 12:48:12 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:आईपीएल आईपीएल 点击:116次
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच ने आईपीएल में आरसीबी की टीम के साथ खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरोन फिंच ने कहा है कि वो आरसीबी की टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द से जल्द उनके लिए खेलना चाहते हैं।एएनआई से खास बातचीत में आरोन फिंच ने कहा,आरसीबीकेसाथखेलनेकोलेकरआरोनफिंचनेदीप्रतिक्रिया आरोन फिंच ने इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भी खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये पहली बार होगा, जब वो कोहली की कप्तानी में खेलेंगे।ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से आईपीएल में मुझे काफी उम्मीदें हैं - आकाश चोपड़ाआरोन फिंच ने ये भी कहा कि वो बल्लेबाजी में विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम करना चाहते हैं। आरसीबी की टीम बैटिंग में काफी कुछ विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर निर्भर करती है लेकिन फिंच ये भार अपने कंधों पर उठाना चाहते हैं।आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा और फाइनल मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम इस बार जरुर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।ये भी पढ़ें: हमें ध्यान रखना होगा कि आईपीएल के दौरान कोई कोरोना पॉजिटिव ना निकले - नेस वाडिया

(责任编辑:इंडियन सेक्स बीएफ)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接