राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

[महासागर कितने हैं] 时间:2023-11-29 14:10:44 来源:रशिया युक्रेन युद्ध 作者:आईपीएल का लाइव स्कोर 点击:138次
आईपीएल 2020 का आगाज होने से पहले ही उस पर कोरोना का साया पड़ चुका है। राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के जरिए दी।दिशांत याग्निक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,राजस्थानरॉयल्सकेफील्डिंगकोचदिशांतयाग्निककोकोरोनापॉजिटिवपायागया 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अगर पिछले 10 दिनों में आप मेरे संपर्क में आए हैं तो अपना कोरोना टेस्ट करा लें। बीसीसीई के प्रोटोकॉल के मुताबिक अब मैं 14 दिन क्वांरटीन में रहुंगा। राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिए मेरा टेस्ट दो बार निगेटिव आना जरुरी होगा। आपके शुभकामनाओं और आर्शीवाद के लिए धन्यवाद।'आपको बता दें कि दिशांत याग्निक अगले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने वाले थे। हालांकि अब उन्हें 14 दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा। बीसीसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर उनका कोरोना टेस्ट 2 बार निगेटिव आता है तभी उन्हें टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दी जाएगी।ये भी पढ़ें: काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयानदिशांत याग्निक 2011 से लेकर 2015 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने आईपीएल करियर में 25 मुकाबले खेले और 124.09 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए।दिशांत याग्निक ने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 17 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली थी। लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंदों पर उन्होंने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रन बटोरे थे।ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को एम एस धोनी की जरुरत नहीं है - आकाश चोपड़ाहालांकि जब राजस्थान रॉयल्स की टीम को 2 साल के लिए आईपीएल से सस्पेंड किया गया तो फिर किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। जब 2018 में राजस्थान रॉयल्स दोबारा आईपीएल में लौटी तो उन्होंने दिशांत याग्निक को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया।

(责任编辑:आज के आईपीएल मैच)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接