आईपीएल में कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। कई बार खिलाड़ियों का यह सपना पूरा होता है और कुछ मौकों पर ऐसा नहीं भी होता। आईपीएल में खेलने और कप्तानी करने का सौभाग्य भी हर खिलाड़ी को नहीं मिलता है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला है जो नेशनल टीम की भी कप्तानी पहले कर चुके थे। इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा खासा सफल रहे हैं। हालांकि अन्य कई दिग्गज भी कप्तान बने लेकिन सफलता के मामले में उनका नाम पीछे रहा है।आईपीएल में खेलते हुए टीम को सफलता दिलाने से उस कप्तान का भी कद ऊँचा माना जाता है। कठिन स्थिति से टीम को निकालकर फाइनल तक पहुंचाना और खिताब दिलाना हर कप्तान चाहता है। इसमें मेहनत करने वाले कप्तानों की जीत भी होती है और उन्हें सफलता भी मिलती है। ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र यहाँ किया गया है जिन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला लेकिन भारतीय टीम में कप्तानी का मौका नहीं मिला।गौतम गंभीर ने जब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ी,आईपीएलमेंभारतीयकप्तानजोनेशनलटीममेंकप्ताननहींबने
तब 2018 के आईपीएल में श्रेयस अय्यर को कप्तानी करने का मौका मिला। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने अंतिम स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया लेकिन अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान 24 में से 13 मैचों में जीत हासिल की है।भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रह चुके जहीर खान को 2016 के आईपीएल में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इसके बाद जहीर ने 2017 में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की। हालांकि टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिली। दोनों सीजन में खेलते हुए जहीर खान ने गेंदबाजी में 20 विकेट चटकाए।
(责任编辑:गंगा दशहरा कब है)